रैली पर रोक लोकतंत्र की हत्या : बादल

बठिंडा, 14 सितम्बर (डॉ. पवन शर्मा): शिरोमणी अकाली दल की तरफ  से 16 सितम्बर को फ रीदकोट में रखी गई रैली करने पर कांग्रेस सरकार की तरफ  से लगाई गई रोक के बाद आज बठिंडा में प्रैस कान्फ्रैंस करके पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्य मंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने इस को कांग्रेस सरकार की ओर से लोकतंत्र की हत्या करार दिया। पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रजातांत्रिक देश में कांग्रेस सरकार की ओर से की जा रही गैर कानूनी कार्यवाही के विरुद्ध इंसाफ  के लिए शिरोमणी अकाली दल 15 सितम्बर को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का द्वार खटखटाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 15 वर्षों तक दहशत की आग में धकेलने वाले कुछ लोगों के साथ मिल कर कैप्टन सरकार पंजाब की अमन शान्ति और पंजाब में बने सौहार्द को आग लगाने पर तुली हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ  से प्रादेशिक प्रचार किया जा रहा था कि अकाली दल को लोग गांवों में नहीं घुसने दे रहे, परन्तु अबोहर रैली की सफ लता को देख कर कांग्रेस सरकार के हाथ पैर फूल गए हैं और फरीदकोट में होने वाली रैली में अबोहर की अपेक्षा अधिक भीड़ जलसे में होने के डर से बरगाड़ी में धरना मार कर बैठे पंजाब का माहौल ख़राब करने वाले व्यक्तियों की सलाह पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अकाली दल की रैली पर प्रतिबंध ही नहीं लगाया  बल्कि राजनैतिक हितों से प्रेरित फ ैसला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कैप्टन सरकार को गर्म ख्यालों वाले लोग चला रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि पंजाब की अमन-शान्ति और सौहार्द को वह भंग होते नहीं देख सकते, जिस के लिए वह कोई भी बड़ी बलि देने के लिए तैयार हैं। जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन रिपोर्ट बारे टिप्पणी करते उन्होंने इस को शुरू से नकारते हुए इसे राजनैतिक बदला लेने की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन डीजीपी को उन्होंने ख़ुद फ ोन करके इस मसले को शांतिपूर्वक ढंग से हल करने के लिए कहा था। इस मौके संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 97 वर्ष पुरानी शिरोमणी अकाली दल, जिस का इतिहास अमन शान्ति और भाईचारक माहौल वाला रहा है, की रैली से कांग्रेस सरकार अमन शान्ति और भाईचारक सांझ को खतरा बता रही हैं, जब कि गत 106 दिनों से बरगाड़ी में धरना लगा कर बैठे देश द्रोही को राज मेहमान के तौर पर मुफ्त बिजली, राशन पानी, टैंट, कुर्सियों और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की रैली को रोकने से ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह और कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की घबराहट का पता लगता है।  कांग्रेसी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत  दिनों अकाली दल और बादल परिवार बारे की टिप्पणियों से सम्बन्धित उन्होंने कोई भी जवाब न दिया। उन्होंने कहा कि फ रीदकोट में रखी गई रैली वाली जगह पर अभी भी कुर्सियां उसी तरह रखी हुई हैं और हाईकोर्ट की तरफ  से आज्ञा मिलने पर उसी जगह पर शिरोमणी अकाली दल पूरी रैली कर के कांग्रेस सरकार की नाकामियों की पोल खोलेगा। इस मौके उनके साथ पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, पूर्व विधायक स्वरूप चंद सिंगला, अमित रत्न कोटफ त्ता, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा और बड़ी संख्या में ओर अकाली नेता भी मौजूद थे।