पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं भारतीय : मोदी

इंदौर, 14 सितम्बर (भाषा) : देश में अपने किस्म के पहले वाक्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय मस्जिद में हजारों लोगों के सामने वाअज (धार्मिक प्रवचन) फरमा रहे दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से शुक्रवार को भेंट की। इस दौरान मोदी ने वसुधैव कुटुम्बक की भारतीय अवधारणा के हवाले से कहा कि सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को साकार रूप दिए जाने के सदियों पुराने सिलसिले के कारण दुनिया के नक्शे पर भारत का खास स्थान है। दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रवक्ता के अनुसार यह देश के इतिहास का पहला मौका था, जब कोई प्रधानमंत्री अशरा मुबारक (इस्लामी कैलेण्डर के पहले महीने मोहर्रम के शुरुआती 10 दिनों की पवित्र अवधि) के धार्मिक प्रवचन के दौरान इस समुदाय के धर्मगुरु से मिलने किसी मस्जिद में पहुंचा हो। बुधवार से जारी इस नौ दिवसीय प्रवचन माला के लिए दुनिया भर से हजारों दाऊदी बोहरा इंदौर में जुटे हैं। सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने स्थानीय सैफी नगर मस्जिद की विशाल प्रवचन सभा में प्रधानमंत्री के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया। दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु ने इस दौरान कहा, ॑हर धर्म हमें दूसरों से मोहब्बत करना सिखाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को 17 सितम्बर को होने वाले उनके जन्मदिन के मद्देनजर उन्हें अग्रिम बधाई भी दी। मोदी ने मस्जिद के भीतर प्रवचन सभा में कहा, हम वसुधैव कुटुम्बक की परिकल्पना के मुताबिक पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं।