पीएम ने की ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ की शुरुआत

नई दिल्ली, 15 सितम्बर - पीएम मोदी ने आज से ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ की विधिवत शुरुआत कर दी है। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ देशवासियों को साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, बल्कि खुद स्वच्छता श्रमदान कर ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ की प्रेरणा दी। खास बात यह रही कि आज स्वच्छाग्रहियों से बातचीत करने के बाद पीएम मोदी ने खुद श्रमदान दिया और अपने हाथों में झाड़ू उठाकर स्कूल परिसर की सफाई की। पीएम मोदी आज दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में रानी झांसी रोड पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता श्रमदान देने गये थे, जहां उन्होंने साफ-सफाई की।