वोट बैंक की राजनीति कर रही है टीआरसी - अमित शाह

हैदराबाद, 15 सितम्बर - हैदराबाद में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने टीआरसी और कांग्रेस पर तीखे हमले किये। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा मतदान का समर्थन करने वाली टीआरसी ने अचानक विधानसभा भंग क्यों करवा दी। अमित शाह ने तेलंगाना जैसे छोटे राज्य में जनता पर ज़बरदस्ती मतदान का बोझ डाला गया। के.चंद्रशेखर राजा ओवैसी के दबाव में आकर यह काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बूथ पर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी और टीआरसी चुनाव नहीं जीत पाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग  सिर्फ़ वोट बैंक के लिए की जा रही है। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। यदि आने वाले समय में यही सरकार वापस सता में आती है तो वोट बैंक की राजनीति बढ़ेगी।