मणिमहेश कैलाश मानसरोवर पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

चंबा, 15 सितम्बर (शिव शर्मा) : एकदम बदले मौसम ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि कल सांय और मध्य देर रात्रि को मणिमहेश कैलाश पर्वत और डल झील के साथ लगती समूची पहाड़ियां तेज़ बारिश के बाद पड़ी बर्फ  से सफेद हो गई। बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र स्नान के बाद अभी राधाष्टमी का शाही स्नान 17 सितम्बर को होना शेष है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक पवित्र मणिमहेश कैलाश मानसरोवर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, जबकि अभी भी रोजाना अपने ही देश के दूसरे राज्य से आए श्रद्धालु लोग रोजाना पवित्र मणि महेश कैलाश मानसरोवर की यात्रा को जा रहे है। हालात को देखते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा इस यात्रा को लेकर पुख्ता प्रबंध कर रखे है फि र भी भरमौर से लेकर हड़सर तक हजारों की संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ चार पहिए वाहन खड़े है। खड़े वाहनों से ट्रैफि क में किसी तरह की कोई आने-जाने वाले मुसाफिरों और भक्तजनों को तंगी का सामना न करना पड़े ज़िला पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर रखे है। पवित्र मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर लौटे भक्तजन जोकि इस यात्रा को करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे। इन लोगों ने बताया कि प्रशासन ने काफी अच्छे प्रबंध कर रखे थे, पर वहीं घोड़े, खचरों वाले लोग जो लोग चल नहीं सकते थे, उनसे मनमर्जी के पैसे वसूलते हुए देखे गए है। बरहाल पिछले कल हुई बारिश और उसके बाद बर्फबारी ने मौसम को एकदम बदल कर रख दिया है। वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार 17 सितम्बर तक इन धौलाधार की पहाड़ियों पर तेज बारिश होने की चेतावनी दी जा चुकी है, पर श्रद्धा से भरे पवित्र मणि महेश कैलाश मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अभी भी दिन-रात जारी है।