ब्रिटेन में एशियन दिखने वालों से गोरे अधिक गिरफ्तार किए : रिपोर्ट

लंदन, 15 सितम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनीकलां) : यू.के. में बढ़ रहे आतंकवादी हमलों के कारण पुलिस द्वारा जहां चौकसी बरती जा रही है, वहीं विश्व भर के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। ब्रिटेन में जारी हुई एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गत एक वर्ष दौरान 351 लोगों को संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों तहत गिरफ्तार किया गया है। जून के अंतिम तक जारी हुए आंकड़ों में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में 133 गोरे तथा 129 एशियन दिखने वाले शामिल हैं। इन गिरफ्तारियों में गोरे संदिग्ध 38 प्रतिशत हैं तथा गत वर्ष के मुकाबले 4 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि एशियन दिखने वाले संदिग्ध 37 प्रतिशत हैं जिनकी संख्या में गत वर्ष के मुकाबले 7 प्रतिशत कमी हुई है। गृह विभाग की रिपोर्ट में कहा कि 2005 के वर्ष के अंत तक गिरफ्तार किए गए एशियन दिख वाले संदिग्धों के मुकाबले गोरे संदिग्धों की संख्या में पहली बार वृद्धि हुई है। 234 गिरफ्तारियों को अंतर्राष्ट्रीय कैटागरी में अंकित किया है।