टाटा स्टील रैपिड ब्लिट्ज में आनंद होंगे आकर्षण का केंद्र

कोलकाता, 15 सितम्बर (भाषा) : 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद नौ से 14 नवम्बर के बीच यहां होने वाले टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे।  आनंद के लिए शनिवार को यह भावनात्मक क्षण था जब उन्होंने कहा कि वह 32 साल बाद ग्रैंडमास्टर प्रतियोगिता में खेलने के लिये कोलकाता वापसी करेंगे। आनंद ने टूर्नामेंट की घोषणा के दौरान कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने कोलकाता में 1986 में अपना पहला ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट खेला था। वह भी टाटा स्टील का ही टूर्नामेंट था। मैं तब अंतर्राष्ट्रीय मास्टर था।’ इस 40 हजार डालर इनामी प्रतियोगिता में 2800 ईएलओ रेटिंग से अधिक के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में अजरबेजान के ग्रैंडमास्टर और विश्व में तीसरे नंबर के शखरियार मामेदयारोव, आर्मेनिया के विश्व में छठे नंबर के लेवोन आरोनियन, अमेरिका के विश्व में 9वें नंबर के वेस्ली सो, अमरीका के हिकारू नकामुरा और रूस के सर्गेई कार्जाकिन शामिल हैं।