पतंजलि के 5 नये प्राडक्ट रेंज का लांच

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (अ.स.): परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के सान्निध्य में पतंजलि के बड़़े समग्र अभियान ‘समर्थ भारत, स्वस्थ भारत’ के अंतर्गत अब फूड और नैचुरल कॉस्मेटिक्स के बाद डेयरी सैक्टर में ऐतिहासिक शुरुआत की जा रही है। आज पतंजलि के गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर के साथ डेयरी प्रॉडक्ट्स सैक्टर में बड़ी शुरुआत की गई। साथ ही दुधारु पशुआें के लिये ‘पतंजलि दुग्धामृत’ ब्रांड के यूरिया रहित कैटल फीड और फीड सप्लीमेंट्स के लांच से राष्ट्रीय स्तर पर पशुआहार के क्षेत्र में क्रांति आयेगी। क्योंकि मनुष्य के आहार में जिस तरह मिलावट हो रही है, उस तरह पशुआें के आहार में यूरिया और अन्य हानिकारक पदार्थ मिलाकर किसानों के साथ धोखा हो रहा है। एक तरफ पशु बांझ हो रहे हैं तो दूसरी तरफ पशुआें का दूध भी ज़हरीला हो रहा है। यही कारण है कि घर-घर में रोगों का प्रवेश हो रहा है।इसी के साथ फोजन वेजिटेबल्स में मटर, मिक्स वेज, स्वीट कोर्न और पोटेटो फिंगर (फेंच फ्राईज)को आज लांच किया जा रहा है। ये उत्पाद सभी स्थापित ब्रांड के मुकाबले 50 प्रतिशत तक सस्ते और गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराये जायेंगे। पतंजलि ने समय की रफ्तार से कदम मिलाते हुए 60 मैगावाट क्षमता के सोलर पैनल निर्माण का प्लांट शुरू कर दिया है। आज ही उत्तर भारत और पश्चिम भारत में एक साथ पतंजलि का ‘दिव्य जल’ भी लांच किया है, जो विदेशी ब्रांड की जगह 100 प्रतिशत शुद्ध, सुरक्षित और निर्मल जल का अपना स्वदेशी ब्रांड है।