कालेज छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले युवकों सहित तीन काबू

अमृतसर, 15 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : कालेज छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक कर जानलेवा हमला करने वाले दोनों युवकों सहित तीन को रातों-रात पुलिस ने काबू कर लिया है। इनमें तीसरा वह दुकानदार है जिसने पाबंदीशुदा तेजाब मुहैय्या करवाया था। इसके अलावा पुलिस द्वारा पीड़ित लड़की को सरकारी मदद दिलाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। अमृतसर देहाती के ज़िला पुलिस प्रमुख परमपाल सिंह ने बताया कि रमदास में पीड़िता अरजिंदर कौर (काल्पनिक नाम) निवासी मलकपुर की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मामले में इंद्रजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी संगतपुरा तथा उसके मामा के बेटे जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन निवासी गगोमाहल को उक्त घिनौनी हरकत के समय इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर नंबर पीबी08-डी-9490 सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा संगतपुरा के रहने वाले सुखबीर सिंह नामक दुकानदार को काबू कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि इनके द्वारा यह तेजाब आगे किसी अन्य व्यक्ति से लिया जाता है जिस बारे फिलहाल जाँच की जा रही है। ज़िला पुलिस प्रमुख ने बताया कि पीड़ित अरजिंदर कौर (काल्पनिक नाम) द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के मुताबिक वह पंधेर के एक कालेज में बी.एड कर रही है। रोजाना की तरह बीते दिन जब वह कालेज की बस से उतर कर थोबे अड्डे से गाँव मलकपुर जा रही थी तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 नौजवानों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक डाला। इस तरह वह गंभीर घायल हो गई। शोर मचाने पर लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहँुचाने में मदद की। स. परमपाल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मालूम चला कि पीड़ित लड़की के साथ इंद्रजीत सिंह का मेलजोल था और वह उसके साथ शादी करवाना चाहता था। लेकिन लड़की व उसका परिवार इस शादी इंकार कर रहे थे। इसी बात से गुस्से में आकर अपने मामा के बेटे के साथ सलाह करके उक्त जानलेवा हमला कर दिया। इसके चलते एस.पी शैलिंदर सिंह, डीएसपी हरप्रीत सिंह अजनाला के नेतृत्व में गठित की गई टीमों ने रातो-रात उक्त तीनों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके।