6 क्विंटल घटिया स्तर का पनीर बरामद

होशियारपुर/हरियाना, 15 सितम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा/भारत भूषन शर्मा): स्टेट फूड कमिश्नर काहन सिंह पन्नू की हदायतों अनुसार मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िला स्वास्थ्य अफसर डा. सेवा सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा ज़िले में दूध तथा दूध से बनने वाले पदार्थों की छापेमारी की जा रही है व बड़े स्तर पर सैंपल भरे जा रहे है व मिलावटखोरों को नकेल डाली जा रही है। इसके चलते ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज सुबह 5 बजे कस्बा हरियाना के नज़दीक नाका लगाया हुआ था कि अचानक महिन्द्रा बलैरो पिकअप नंबर पी.बी 06 एन 8542 नंबर पिकअप को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी को और तेज़ कर लिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाड़ी को काबू किया तथा करीब 2 क्विंटल घटिया गुणवत्ता वाले पनीर का सैंपल खरड़ स्थित लैबोरेटरी में भेज दिए। उन्होंने बताया कि ड्राईवर की पहचान बलविंदर सिंह निवासी पुराना शाला ज़िला गुरदासपुर के तौर पर हुई। इस दौरान एक और गाड़ी महिन्द्रा पिकअप नंबर पी.बी 06 क्यू 4691 निकली जिसको शामचुरासी पुलिस के सहयोग से काबू किया गया। हैडकांस्टेबल बलविंदर सिंह तथा गुरदीप सिंह ने बताया कि जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 4 क्विंटल घटिया क्वालिटी का पनीर बरामद हुआ। मालिक की पहचान ओंकार शर्मा निवासी बब्बेहाली ज़िला गुरदासपुर के तौर पर हुई है। इस मौके डा. सेवा सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से हरियाना, बुल्लोवाल, टांडा, दसूहा, मुकेरियां, तलवाड़ा, होशियारपुर में घटिया क्वालिटी वाले पनीर की सप्लाई का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब ड्राईवरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह पनीर 150 से 200 रुपए किलों के हिसाब से दुकानों पर सप्लाई किया जाता है तथा दुकानदार आगे 300 रुपए किलो के हिसाब से बेचते है। उन्होंने लोगों को जागरूक होने की अपील की। इस मौके फूड अफसर डा. रमन विरदी, गुरविंदर शाने, लुभाया राम, अशोक कुमार, नरेश कुमार, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।