श्री हरिमंदिर साहिब वर्टीकल गार्डन की शुरुआत

अमृतसर, 15 सितम्बर (राजेश कुमार) : श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास को प्रदूषण से बचाने के लिए व इसे हरा भरा रखने के लिए आज शिरोमणि कमेटी की ओर से वर्टीकल गार्डन की शुरूआत की गई। इसके तहत यहां प्लास्टिक की बोतलों में पौधे लगाकर दीवारों पर लगाये गए। इस मौके पर इंकम टैक्स विभाग के मुख्य कमिश्नर पंजाब श्री बीके झा, अतिरिक्त इन्कम टैक्स कमिशनर लुधियाना रोहित मेहरा, शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डा. रूप सिंह ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब के इर्द-गिर्द को हरा-भरा रखने के लिए आज वर्टीकल गार्डन की विधि को अमल में लाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियावल लहर में बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब वाले, बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले तथा इन्कम टैक्स विभाग के कुछ सी. अधिकारी विशेष सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता को मुख्य रखते हुए श्री मंजी साहिब दीवान हाल नज़दीक एक अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर का गुरु का बाग भी तैयार किया जा रहा है जिसमें मैडिसन प्लांट्स आदि लगाये जाएंगे। इस दौरान श्री बीके झा ने कहा कि वे इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के निवासी भी अपने घरों में इस विधि को प्रयोग में लाकर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग देंगे। शिरोमणि कमेटी की ओर से आये उक्त विशेष मेहमानों को सिरोपें व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।