पोल खोल रैली की अनुमति देकर हाईकोर्ट ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बचाया : तरुण चुग

चंडीगढ़, 15 सितम्बर (अजायब सिंह औजला) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले का समर्थन व स्वागत करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने अकाली दल की फरीदकोट में आयोजित होने वाली कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार के खिलाफ पोल खोल रैली को गैर लोकतांत्रिक, नादरशाही व राजशाही ढंग से प्रतिबन्धित करने के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार के खिलाफ पोल खोल रैली करने का आदेश देकर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का एतिहासिक निर्णय करार दिया। श्री चुग ने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब में अमन शान्ति, आपसी भाईचारे को तार-तार करने का षड्यंत्र रच रहे कुछ देशद्रोही शक्तियों के उकसाने पर हिन्दू सिख भाइचारे को मज़बूत रखने वाले अकाली दल व भाजपा के गठबंधन को कमज़ोर करने के लिए घिनौनी राजनीति करके देश विरोधी, पंजाब विरोधी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार द्वारा विपक्ष की रैली पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की तुलना विगत में प. बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी की सरकार से करते हए कहा कि बंगाल में भी दीदी की सरकार भाजपा की रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का दुस्साहस कर चुकी है। जिसके लिए वहां पर भी हाईकोर्ट ने उनकी सरकार को लताड़ लगाई थी। श्री चुग ने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था लोकतंत्र को बचाने के लिए समय समय पर प्रभावी हस्तक्षेप करके निरंकुश सरकारों के गैर लोकतांत्रिक आदेशों को निरस्त कर चुकी है। श्री चुग ने पोल खोल रैली करने को हरी झंडी दिखाने के माननीय न्यायालय के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताते हुये कैप्टन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करने की तरफ ध्यान दे अन्यथा जनता की अदालत कांग्रेस के अधिनायकवादी रवैये का मुंह तोड़ जवाब देगी।