हरियाणा को आज भी पूरा पानी नहीं मिल रहा - सीएम खट्टर 

पठानकोट,16 सितंबर - (चौहान) - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पानी को लेकर काफी समय पहले विभाजन हुआ था। हरियाणा को 3.30 एमएफ पानी मिला था, परन्तु उनको आज तक पूरा पानी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हर राज्य को उसका बनता हक़ दिया जाना चाहिए। खट्टर अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद पठानकोट में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जा रहे पानी को रोका जाना चाहिए, ताकि पानी की कमी को पूरा किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के विभाजन को लेकर मामला कोर्ट में है और कोर्ट का फैसला सबको मानना होगा।