गोला-छुहारा एवं अंजीर तेज: काजू-बादाम गिरी कैलिफोर्निया नरम

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (एजेंसी): केरल-कर्नाटक की मंडियों से कोई माल न आने और दिवाली तक खपत को देखते हुए गत सप्ताह स्थानीय बाजार में गोला 1000 रुपए की बढ़त लेकर कट्टे में 19000/19500 रुपए एवं गत्ता बॉक्स में 21000/ 22500 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। गोला बुरादा भी 4300/5000 रुपए प्रति 25 किलो पर मजबूत रहा। पाकिस्तान से आयात कमजोर होने से छुहारा भी 400/1000 रुपए बढ़कर लाल 4/11 हजार रुपए तथा रंगकाट के भाव 5/12 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। उपभोक्ता मांग बढ़ने से अंजीर 18/30 हजार से बढ़कर 20/35 हजार रुपए प्रति 40 किलो हो गया। जबकि जुलाई की अपेक्षा अगस्त में बादाम कैलिफार्निया व इसकी गिरी का आयात 408 कंटेनर बढ़कर 701  कंटेनर होने का अनुमान आने से बादाम 200 रुपए टूटकर 19000/19100 रुपए प्रति 40 किलो एवं इसकी गिरी के भाव 8 रुपए घटकर 680/682 रुपए प्रति किलो रह गये। दिवाली तक खपत को देखते हुए अगले माह से नये बादाम का आयात होने लगेगा। घरेलू व निर्यात मांग घटने से काजू 320 नम्बर के भाव 760 से टूटकर 740/750 रुपए प्रति किलो रह गये। अन्य मेवों में भी फिलहाल पूर्वस्तर पर कारोबार ढीला रहा।