त्यौहारी मांग निकलने एवं एथनॉल में सरकारी रूझान से चीनी मज़बूत

नई दिल्ली, 16 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह नीचे वाले भाव में चीनी की मांग दिसावरी मंडियों की सुधर गयी। वहीं सरकार द्वारा भी गन्ने की ज्यादा खपत एथनॉल बनाने की ओर रूझान किये जाने से 140/150 रुपए की चीनी में तेजी आ गयी, लेकिन चीनी के नये-पुराने स्टॉक एवं भविष्य में उत्पादन को देखते हुए लम्बी तेजी की संभावना नहीं है। वहीं पश्चिमी यूपी में नया गुड़ भी शुरू हो गया जिससे इसके भाव ठहर गये। आलोच्य सप्ताह यूपी-महाराष्ट्र की मिलों से नीचे वाले भाव पर खपत तथा वितरक मंडियों की लिवाली सुधर गयी, जिससे यूपी में जो डीओ 3020 रुपए नीचे में बना था, उसके भाव 3140/3150 रुपए बोलने लगे। इसके अलावा कुछ मिलें बढ़िया चीनी के नाम पर 3140/3150 से बढ़ाकर 3250/3270 रुपए बोलने लगीं। रिफाइंड चीनी ऊपर में 3300/3310 रुपए तक भी पश्चिमी यूपी की मिलों में बिकने की खबर थी। इसके अलावा महाराष्ट्र की मिलों में भी चीनी का व्यापार 3000/3015 से बढ़कर 3140/3145 रुपए में डीओ का हुआ। बढ़िया चीनी वहां 3225/3270 रुपए तक बिक गयी। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन चालू सीजन में 323 लाख टन के करीब हुआ है तथा अगला सत्र भी जो अक्टूबर से शुरू होने वाला है, उसमें भी गन्ने की खड़ी फसल को देखते हुए उत्पादन में और इजाफा होने की संभावना बनने लगी है। हालांकि जिस तरह सरकार का एथनॉल की यूनिटों को लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले सत्र में गन्ने की खपत में वृद्धि हो सकती है। अभी हाल ही में मोदीनगर-हापुड़ रोड पर भोजपुर गांव में एथनॉल की एक इकाई में तेजी से काम चलते देखने को मिला है तथा इस तरह देश में कई यूनिटों को लगाने का प्रावधान है। सकौती, स्याना, हापुड़ एवं शामली लाइन में नया गुड़ चौरसा क्वालिटी का आने लगा है। वहां 1175/1200 रुपए प्रति 40 किलो बिकने की खबर है। इसके अलावा नवरात्रि से पहले बागपत, बड़ौत लाइन में भी नया माल आ जाएगा।