तीस साल बाद नसीब होगा सरकारी ‘पानी’

अमृतसर, 16 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : देश को आजादी मिले हुए चाहे 72 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी अमृतसर के काफी इलाके ऐसे हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है। उन्हीं में से एक है हलका पश्चिम की वार्ड नंबर-72। इस वार्ड के अधीन पड़ते ढपई इलाके में अधिकत्तर दिहाड़ीदार लोग रहते हैं जो मेहनत-मजदूरी करके घर का गुजारा चलाते हैं। उनकी बदकिस्मती है कि पिछले 30 सालों से उन्हें सरकारी पानी मुहैय्या नहीं हो सका। समय के साथ-साथ सरकारें जरूर बदलीं मगर इनकी किस्मत बदलने की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। परिणामस्वरूप इन लोगों को उन घरों की दहलीजों पर जाकर पानी के लिए हाथ फैलाने पड़ते थे जहां कहीं सबमरसीबल लगा होता था या फिर उन्हें खुद के घरों में हैंड पंप लगवाकर दूषित पानी से काम चलाना पड़ रहा था। इस पानी को पीकर अब तक काफी लोग बीमारियों का भी शिकार हो चुके हैं। मगर वो कहते हैं न कि खुदा के घर में देर हैं अंधेर नहीं। आखिरकार इस इलाके में सरकारी पानी उपलब्ध होने जा रहा है। इसके लिए वॉटर ट्यूबवैल लगने का काम शुरू हो चुका है। करीब 10-15 दिनों तक इलाके के लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा और फिर उन्हें किसी के घर जाकर पानी नहीं मांगना पड़ेगा। खुद उनके घरों के नलों में सरकारी पानी आता दिखाई देगा। कांग्रेस पार्टी से सम्बन्धित इस वार्ड के पार्षद जगदीश कालिया ने ‘अजीत समाचार’ के साथ यह खुशी सांझी करते हुए कहा कि उन्होंने पार्षद बनते ही सबसे पहला संकल्प इस इलाके में सरकारी पानी उपलब्ध करवाने का लिया था। इलाकानिवासियों ने उन्हें जीताकर निगम के हाउस में बैठने का मौका दिया। उन्होंने निगम की हाउस बैठक में इस मुद्दे पर शोर मचाया। आखिरकार हलका पश्चिम के विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, मेयर स. करमजीत सिंह रिंटू के प्रयासों की बदौलत उनकी वार्ड के अधीन पड़ते पन्नू चौंक पर पानी का ट्यूबवैल लगने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें निगम कमिश्नर मैडम सोनाली गिरी का योगदान भी अहम है। यदि वह जोर नहीं लगाती तो लोगों को अभी भी सरकारी पानी मिलने में देरी लग सकती थी। पार्षद जगदीश कालिया ने कैप्टन सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पन्नू चौंक पर लगे रहे पानी के ट्यूबवैल का बोर 550 फुट गहरा किया जा रहा है जिससे लोगों को दूषित नहीं बल्कि साफ-सुथरा सरकारी पानी पीने को मिलेगा। इस ट्यूबवैल के पानी से ढपई के अलावा भूतनपुरा व एकता नगर की करीब 50 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल के बोर का काम तेजी से चल रहा है जो आगामी 10-12 दिनों तक सम्पन्न हो जाएगा। फिर उसके बाद इस इलाके के लोगों को कभी भी सरकारी पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।