मोमोता और मारिन ने जीते जापान ओपन के खिताब

टोक्यो, 16 सितम्बर (वार्ता) : तीसरी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता और छठी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन ने रविवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए। मोमोता ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रादब को 49 मिनट में 21-14, 21-11 से हराकर पुरुष खिताब जीता। मारिन ने 8वीं सीड जापान की नाओमी ओकुहारा को 1 घंटे 14 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19, 17-21, 21-11 से हराकर महिला खिताब जीता और जापान का डबल बनाने का सपना तोड़ दिया। जापान ने टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब, चीन ने मिश्रित युगल खिताब और इंडोनेशिया ने पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल का फाइनल तो दो चीनी जोड़ियों के बीच खेला गया जबकि दो चीनी जोड़ियों को महिला और पुरुष युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।