सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं बादल : कैप्टन

 जीरकपुर, 17 सितम्बर (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बादल (पिता -पुत्र) पर सांप्रदायिक नफरत को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेअदबी के मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा चाहे वो कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो। आज यहां प्लाजा के उद्घाटन के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बेअदबी के मामलों में कानून सम्मत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जस्टिस रंजीत आयोग की रिपोर्ट से लोगों का ध्यान हटाने के लिये कांग्रेस सरकार के खिलाफ ऊल जलूल बयानबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के लिये पिछली अकाली सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया । बेअदबी की घटनाओं में शामिल दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के संकल्प को दोहराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष जांच टीम (एसआईटी) गुरु ग्रंथ साहिब ,गीता और कुरान शरीफ की बेअदबियों की लगभग 200 घटनाओं की विस्तृत जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर रैली करना किसी भी राजनीतिक दल का सियासी अधिकार है। वह शांतिपूर्व माहौल में गड़बड़ी पैदा करने के बादल के इरादों का जल्द पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने बादल ने कल रैली में दिये उस बयान पर चुटकी लेते हुये कहा था कि बादल का कहना था कि पंजाब की शांति के लिये वह तथा अपने पुत्र सुखबीर बादल को कुर्बान करने को तैयार हैं। कैप्टन सिंह ने कहा कि अच्छा होता कि बादल को पूछा जाता कि उनकी कुर्बानी किसने मांगी है।