बच्चों की तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह काबू

जगराओं, 17 सितम्बर (नि.प.प.): जगराओं पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब विभिन्न ज़िलों व आस-पास के राज्यों में बच्चों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को काबू किया। इस संबंधी डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा ने बातचीत दौरान बताया कि एस.एस.पी. वरिंद्र सिंह बराड़ के नेतृत्व में एस.पी. (डी) तरुण रत्न के दिशा-निर्देशों  तहत डी.एस.पी. (डी) अमनदीप सिंह बराड़, डी.एस.पी. जगराओं प्रभजोत कौर, सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज इंस: लखबीर सिंह के नेतृत्व में जगराओं पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर जगराआें के शेरपुर चौंक में नाकाबंदी दौरान इंडिका कार नं: पी.बी. 10 सी.बी. 1037 को रोका और कार में से लाभ सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव साधू सिंह वाला (फिरोज़पुर), रचना पत्नी नरिंदर कुमार निवासी जगत सिंह वाला (मुक्तसर साहिब), रमनदीप कौर पत्नी लेट निशान सिंह नाजूशाह वाला (फिरोज़पुर), राजवंत कौर पत्नी चरनजीत सिंह निवासी गांव नाजूशाहवाला (फिरोज़पुर) व सुमन निवासी फाज़लिका को तीन नव-जन्मे बच्चों समेत काबू किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह छोटे बच्चों के मां-बाप से गैर कानूंनी ढंग से पैसे का लालच देकर बच्चे प्राप्त कर बच्चों की तस्करी का धंधा करते हैं। आज भी उक्त गिरोह के सदस्य गाड़ी में स्वार होकर नव-जन्में बच्चों को पैसे लेकर आगे बेचने की तलाश में जगराओं में घूम रहे थे। काबू किए उक्त गिरोह ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि वो जालंधर, पठानकोट, होशायरपुर व लुधियाना सहित बाहरले राज्य हरियाणा, राजस्थान इत्यादि में बच्चे को पैसे ले लालच में बेच देते हैं। उन्होने बताया कि बरामद किए बच्चों को योग प्रणाली से चाईलड वैल्फेयर कमेटी के सहयोग से रजिस्टर्ड चिलड्रन होम के मैनेजर के हवाले किया गया। इस अवसर पर एस.पी. (एच) गुरदीप सिंह, एस.पी. रुपिंदर भारदवाज, एस.एच.ओ. जसपाल सिंह धालीवाल, जगतार सिंह व अन्य उपस्थित थे।