ज़िला परिषद् व ब्लाक समिति चुनाव के लिए प्रचार थमा, मतदान कल

चंडीगढ़, 17 सितम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): राज्य में 19 सितम्बर को होने जा रहीं ज़िला परिषद् और ब्लाक समिति चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार आज बंद हो गया। चुनाव मैदान में मुख्य तौर पर मुकाबला सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों मध्य बताया जा रहे है और दोनों ही पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। चुनाव कमिशन के प्रवक्ता अनुसार इन चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल किए जा चुके हैं और इन चुनावों को पूरा करने के लिए 86340 सरकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी निभाएंगे। राज्य में इन चुनावों के मद्देनज़र 17268 बूथ स्थापित किए गए हैं और चुनाव अमल को नियमों अनुसार पूरा करने के लिए 35 आब्ज़र्वर लगाए गए हैं। चुनाव आयोग अनुसार इन चुनावों के लिए राज्य में कुल 12787395 वोटरों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से 6688245 पुरुष वोटर हैं, जबकि 6099245 महिला वोटर हैं। इसके अलावा इस बार 97 थर्ड जैंडर वोटर भी अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्णनीय है कि चुनावों से पहले ही 402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव कमिशन अनुसार 33 ज़िला परिषदों और 369 ब्लाक समितियों के लिए यह उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। चुनाव मैदान में अब ज़िला परिषद् चुनाव के लिए 855 और पंचायत समितियों के लिए 6 हज़ार 28 उम्मीदवार हैं। कल 19 सितम्बर को चुनावों के बाद परिणामों का ऐलान 22 सितम्बर को किया जाएगा। इन चुनावों में सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों की शानदार जीत का दावा किया जा रहा है जबकि विरोधी गुट अकाली दल द्वारा दोष लगाया जा रहा है कि कांग्रेस यह चुनाव धक्केशाही से जीतना चाहती है।अबोहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च अबोहर (अ.स.): ज़िला परिषद् व ब्लाक समिति चुनावों के मद्देनज़र आज पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। डी.एस.पी. गुरविंदर संघा के नेतृत्व में थाना प्रमुख व पुलिस कर्मचारियों ने शहर में और गांवों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि शरारती तत्वों को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।