बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय

नई दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता): सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय कर देश का तीसरा बैंक बनाने का निर्णय लिया है और अब तीनों बैंकों के निदेशक मंडल को इस निर्णय पर विचार करना है। वित्त मंत्री अरुण जेतली की अध्यक्षता में आज यहां वैकल्पिक तंत्र (एएम) की बैठक हुई, जिसमें इन तीनों सरकारी बैंकों के विलय पर विचार करने का निर्णय लिया गया। संभावित विलय के बाद इनका कारोबार करीब 15 लाख करोड़ रुपये का होगा और यह देश का तीसरा बड़ा बैंक बन जायेगा।
 जेतली ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बैंक बनाने को ध्यान में रखकर तीनों बैंकों के विलय पर विचार के लिए कहने का निर्णय लिया गया है। अब तीनों बैंकों के निदेशक मंडल को इस प्रस्ताव पर अलग- अलग विचार कर निर्णय लेना होगा और उनके निर्णय पर ही विलय की प्रक्रिया शुरू होगी।