देश के सभी ज़िलों में खुलेगी ईएसआई डिस्पैंसरी

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता): केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सोमवार को देश के सभी जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की डिस्पेंसरी सह कार्यालय खोलने की घोषणा की। गंगवार ने सोमवार को यहां बसई दारापुर में ईएसआईसी मॉडल अस्पताल एंड स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान एवं शोध संस्थान के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 29 जिलों में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी सह कार्यालय खोले जा रहे हैं। धीरे-धीरे इनका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक जिले में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी कार्यालय का भी काम करेगी। इससे कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगीं।