अमरीकी प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होंगे रूस  व भारत के रक्षा संबंध : सीतारमण

नई दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले महीने प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भारत और रूस के बीच रक्षा संबंध समय की कसौटी पर कसे हुए हैं और वह इन संबंधों को रूस के साथ सैन्य कारोबार पर लगाए गए अमरीकी प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि एस-400 मिसाइल करार के संबंध में रूस के साथ बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने यह संकेत दिया कि भारत जल्दी ही इसे अंतिम रूप देने की राह में है। रक्षा मंत्री ने पीटीआई से कहा कि भारत ने देशों के साथ संबंधों में अपनी संप्रभुता को बनाए रखा है। हम इसे पूरी ईमानदारी से बनाए रखेंगे।