पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से बचाई 370 यात्रियों की जान

नई दिल्ली, 18 सितम्बर - एअर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट के पायलट के लिए 11 सितंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उड़ान के दौरान विमान में इलेक्ट्रिक खराबी आ गई, मौसम खराब हो गया और फ्यूल भी कम हो गया। हालांकि पायलट ने अपनी सूझ-बूझ से 370 यात्रियों की जान बचा ली। दरअसल, नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे के बीच रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान दुनिया के सबसे लंबे डायरेक्ट विमानों में से एक है। इस विमान में शुरुआती 15 घंटे बिना किसी परेशानी के गुजरे लेकिन इसके बाद के 38 मिनट पायलट के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे।