शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्स 295 अंक नीचे


मुंबई, 18 सितम्बर (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 294.84 अंकों की गिरावट के साथ 37,290.67 पर और निफ्टी 98.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,278.90 पर बंद हुआ। इसके एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स में 505.13 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.68 अंकों की तेजी के साथ 37,660.19 पर खुला और 294.84 अंकों या 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 37,290.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,745.44 के ऊपरी और 37,242.85 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (3.27 फीसदी), यस बैंक (1.43 फीसदी), विप्रो (1.02 फीसदी), ओएनजीसी (0.93 फीसदी) और आईटीसी (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (4.06 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.36 फीसदी), बजाज ऑटो (2.84 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.81 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.31 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 242.20 अंकों की गिरावट के साथ 15,983.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 250.79 अंकों की गिरावट के साथ 16,412.37 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.8 अंकों की तेजी के साथ 11,381.55 पर खुला और 98.85 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 11,278.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,411.45 के ऊपरी और 11,268.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से एक सेक्टर -तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.86 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.13 फीसदी), बिजली (2.00 फीसदी), औद्योगिक (1.77 फीसदी), दूरसंचार (1.75 फीसदी) और बैंकिंग (1.68 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 881 शेयरों में तेजी और 1,805 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।