गोबिंद सागर झील के जल संग्रहण का सीजन खत्म


नंगल,18 सितम्बर (अशोक चोपड़ा) : भाखड़ा बांध के पीछे बनी विशाल गोबिंद सागर झील में जल भराव की सीजन समाप्त हो गया और आज सुबह 6 बजे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 21078 क्यूसिक पानी की आमद के चलते झील का जलस्तर 1651.55 तक ही पहुंच पाया जो बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 21 फीट कम है,लेकिन बावजूद इसके बीबीएमबी मैनेजमेंट झील के यहां तक पहुंचे जल स्तर से भी काफ संतुष्ट नज़र आ रहा है क्यों कि बीबीएमबी मैनेजमेंट को झील का जल स्तर यहां तक पहुंचने का भी अनुमान नहीं था लेकिन हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश व बादल फटने की घटनाएं झील के जल स्तर को बढ़ाने में सहायक साबित हुईं। बीबीएमबी द्वारा दर्शाए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 6 बजे तक 21078 क्यूसिक पानी की आमद दर्ज की गई जबकि 20541 क्यूसिक पानी ट्रवाइनों के माध्यम से छोड़ कर 169.11 लाख यूनिट विद्युत् उत्पादन किया गया।