सीधा बंद क्यों नहीं करते बिजली सब्सिडी


चंडीगढ़, 18 सितम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाब व हरियाणा की सरकारों द्वारा अमीर किसानों को ट्यूबवैल कनैक्शनों पर दी जाती बिजली बिलों पर सब्सिडी बारे हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों से पूछा है कि अमीर किसानों को सीधे तौर पर यह सब्सिडी बंद क्यों नहीं कर देतीं? इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को पंजाब के कानून अधिकारी ने कहा कि सरकार ने योजना शुरू की थी कि कोई भी किसान स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ सकता है। इस पर हाईकोर्ट ने पूछा है कि सरकार अपने स्तर पर सब्सिडी बंद क्यों नहीं करती। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से भी जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि एक याचिका में कहा गया था कि अमीर किसानों को सब्सिडी दी जानी बंद की जानी चाहिए।