केजरीवाल माफी मांगें, मैं ‘आप’ में वापसी बारे सोचूंगा : छोटेपुर


चंडीगढ़, 18 सितम्बर (एन.एस. परवाना): पंजाब के पूर्व मंत्री व अपना पंजाब पार्टी के प्रधान स. सुच्चा सिंह छोटेपुर ने विचार प्रकट किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर श्री अरविन्द केजरीवाल अब चोटें खाने के बाद कुछ ढीले पड़े लगते हैं और पार्टी में पुन: जान डालने के लिए मेरे जैसे मेहनती लोगों के निकट आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल माफी मांगें तो मैं ‘आप’ में वापसी बारे सोचूंगा। स. छोटेपुर ने आज ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आप के कई विधायक व नेता मुझे कल मिलने आए थे। उनके साथ खुल कर बातें हुईं हैं। मुझे मिलने वालों में हरपाल सिंह चीमा, प्रो. बलविन्द्र कौर, मीत हेयर व डा. बलवीर सिंह आदि शामिल थे। छोटेपुर ने कहा कि जिस तरीके से पंजाब विधानसभा के चुनावों से पहले मुझे ज़लील व झूठे आरोपों के आधार पर ‘आप’ में से निकाला गया, वह कोई छोटी बात नहीं है। मैं जाति तौर पर कुछ नहीं मांग रहा। पार्टी के वर्करों व वालंटियरों की बात कर रहा हूं। मुझे चौधरशिप की ज़रूरत नहीं। कल जो लोग मुझे मिले हैं वह तो अपने तौर पर आए थे। उनकी बातचीतों से लगता है कि केजरीवाल को पुरानी गल्तियों से पछतावा है। मैं ‘आप’ के विधायकों को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि यदि केजरीवाल सच्चे दिल से पंजाबियों व पंजाब के हितों के साथ प्यार करते हैं तो एकता के लिए बाहें खोल दें। श्री छोटेपुर ने केजरीवाल बनाम सुखपाल खैहरा लड़ाई बारे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया परन्तु उनकी बातों से लग रहा था कि वह भी केजरीवाल की बात सुनकर मामला इधर-उधर करने के मूड में हैं।