एन.आर.आई. महिला की गोली मारकर हत्या


टांडा उड़मुड़, 18 सितम्बर (भगवान सिंह सैनी) : टांडा उड़मुड़ में उस समय सनसनी का माहौल पैदा हो गया जब एक स्थानीय गन हाऊस में संदिग्धावस्था रे हालातों में गोली चल जाने का मामला सामने आया। टांडा बाईपास के पास बने गन हाऊस में उस समय अचानक गोलियां चलने से दहशत फै ल गई जब गन हाऊस में दो  महिलाएं दाखिल हुईं तब एक व्यक्ति की तरफ  से अधांधुंध गोलियां चलाकर चार राऊंड फायर किए जिससे उपरोक्त महिलाओं में से एक की मौत हो गई और दूसरी महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। यह दर्दनाक घटना बाद दोपहर उस समय चाहल गन हाऊस में हुई जब दलवीर कौर निवासी झावां और उसकी कनाडा से आई ननद सरबजीत कौर गन हाऊस में दाखिल हुई, जिसके पहचात गन हाऊस के मालिक के लड़के अमनप्रीत सिंह ने उन पर अंधा धुंध गोलियां चला दीं जिसके कारण एक एन. आर. आई. महिला सरबजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला को होशियारपुर रैफर कर दिया गया। गोली चलाने सम्बंधी पुलिस अधिकारी कारण ढूंढने में लगे हुए हैं लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद दोषी गन हाऊस में ताला लगा कर फ रार हो गया। डी. एस. पी. गुरप्रीत सिंह गिल ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सी. सी. टी. वी. कैमरा को खंगाल रही है ताकि असली कारणों का पता लगाया जा सके। घायल दलबीर कौर ने अस्पताल में बताया कि वह और उसकी कनाडा से आई ननद जब उपरोक्त गन हाऊस में घुसे तो एक और औरत पहले से ही वहां मौजूद थी जो हम को देखकर चली गई, जिसके बाद चाहल गन हाऊस के मालिक के बेटे अमनप्रीत सिंह (18) ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। मृतका सरबजीत कौर अपने दो छोटे बच्चे व परिवार को कनाडा में छोड़कर आई थी। फिलहाल टांडा पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता व गन हाऊस के मालिक सरबजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चाहलां को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।