नीरव मोदी की 4,000 करोड़ रुपए की विदेशी संपत्तियां ज़ब्त करने की तैयारी में ईडी


नई दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा): पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी के साथ दो अरब डॉलर के कज़र् की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच का दायरा बढ़ा रहा है। ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इस हीरा कारोबारी की विदेशी संपत्तियों को जब्त करने पर विचार कर रहा है। इन संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को नीरव मोदी और उसके परिवार की विदेशों में अचल संपत्तियों जैसे घर और विला तथा बैंक खातों पर जब्त करने के लिये मुंबई की एक अदालत से कुछ अनुरोध मिल चुके हैं तथा कुछ और मामलों में ऐसे अनुरोध पत्र यह जल्द ही मिलने वाले हैं। ये पत्र अमरीका, ब्रिटेन, स्विट््जरलैंड, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों को भेजे जायेंगे। ईडी ने विदेश में नीरव मोदी की विदेशों में संपत्तियों की पहचान करने के लिये अधिकारियों की एक विशेष टीम भी लगाई थी।