फाजिल्का : गांव हस्ता कलां के लोगों ने वोटों का बहिष्कार कर शुरू की भूख-हड़ताल

फाजिल्का,19 सितंबर - (प्रदीप राजपूत) - फाजिल्का ज़िले के सरहद्दी गांव हस्ता कलां के लोगों ने गांव को अलग करने के रोष में भूख हड़ताल शुरू की है और वोटों का बहिष्कार कर दिया है। गांववासियों का कहना है कि राजनीतिक नेताओं ने अपने लाभ को देखते गांव को दो हिस्सों में बांट दिया है, जिसको लोग नहीं चाहते। इस को लेकर समूह गांव ने फ़ैसला लिया है कि वह आज हो रही ज़िला परिषद और ब्लाक समिति के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालेंगे। जैसे ही इसकी ख़बर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को लगी, तो उम्मीदवार धरने वाली जगह पहुंचकर लोगों को समझने लगे, परन्तु गांववासी अपनी बात पर अड़े हैं।