बैडमिंटन : श्रीकांत की चीन ओपन में अच्छी शुरुआत

चांग्झू (चीन), 19 सितम्बर (एजैंसी) : दूसरे चीन ओपन खिताब को जीतने के लिए तैयार भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को विजयी शुरुआत की। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में डेनमार्क के खिलाड़ी रासमुस गेमके को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-8 श्रीकांत ने रासमुस को 30 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-9,21-19 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने इस मैच के पहले गेम में आसानी से जीत हासिल कर ली थी। उन्होंने रासमुस को 21-9 से हरा दिया। हालांकि, दूसरे गेम में दोनों के बीच रोमांचक खेल देखा गया। भारतीय खिलाड़ी ने 4-2 से अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन रासमुस ने अच्छी वापसी की ओर एक समय पर श्रीकांत के खिलाफ स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया। यहां श्रीकांत ने रासमुस के खिलाफ दो अंक हासिल करते हुए दूसरे गेम को 21-19 से जीत कर अगले दौर में कदम रखा। श्रीकांत का सामना अगले दौर में थाईलैंड के सप्पानयु अविहिंगसानोन से होगा। श्रीकांत भारत के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीता है। उन्होंने 2014 में चीन ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था।