सैनिक हरदीप सिंह का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

हरिके पत्तन, 19 सितम्बर (रितू कुन्द्रा): हिमाचल प्रदेश के मकलोडगंज में एक जवान द्वारा अपने 2 सैनिक साथियों की गोलियां मार कर हत्या कर देने के बाद खुद भी आत्म हत्या कर ली थी। मारे गए 2 सैनिक जवानों में एक ज़िला तरनतारन के गांव मरहाणा हरिके पत्तन का था और तीसरे दिन आज सैनिक हरदीप सिंह का शव जब हरिके पत्तन उसके घर में सैनिक की टुकड़ी लेकर पहुंची तो हर तरफ माहौल गमगीन हो गया। सैनिक की पत्नी, माता व बच्चों का रो-रो बुरा हाल था। शव को एक घंटे के लगभग घर में रखने के बाद गांव मरहाणा की शिवपुरी में ले जाया गया यहां कि बड़ी संख्या में मरहाणा व हरिके निवासियों के अलावा क्षेत्र के लोग सैनिक हरदीप सिंह को अंतिम विदायगी देने लिए पहुंचे। इस मौके क्षेत्र विधायक हरमिंदर सिंह गिल, नायब तहसीलदार हरिके निरजीत सिंह व थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह गिल भी पहुंचे और सैनिक हरदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने पारिवारिक सदस्यों से दुख प्रगट किया और कहा कि सैनिक हरदीप सिंह की मौत से परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है और परिवार की मदद लिए मैं मुख्य मंत्री पंजाब से बातचीत करेंगे और परिवार को सरकार द्वारा मदद दिलाई जाएगी। इस मौके खासा (अमृतसर) से आई सैनिक टुकड़ी ने सैनिक हरदीप सिंह को अंतिम सलामी दी। शव को लेकर आए सूबेदार निर्मल सिंह ने सैनिक हरदीप सिंह की वर्दी व अन्य सामान उसकी पत्नी को भेंट किया। इस मौके डा. मनजीत सिंह मरहाणा, राजसलविंदर सिंह मरहाणा, सरपंच सुखराज सिंह, कुलजिंदर सिंह, मानवजोत, हरदीप सिंह, ठेकेदार सर्बजीत सिंह, दीप मरहाणा, कुलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह सैक्टरी, डा. भुपिंदर सिंह, गुरनेक सिंह पटवारी, भुपिंदर सिंह, प्रमजीत सिंह, जसबीर सिंह, सक्तर सिंह, करनैल सिंह, प्रीतम सिंह, गुरदीप सिंह, अध्यक्ष दरबारा सिंह, बलकार िसंह, गुरमेज सिंह आदि के इलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे।