ओरिगन की शैरिडन जेल में बंद 52 भारतीयों नौजवानों सहित 123 ज़मानत पर रिहा

सियाटल, 20 सितम्बर (हरमनप्रीत सिंह): गत कुछ समय से अमरीका की सरहद को गैर-कानूनी ढंग से पार करके आए 52 भारतीय पंजाबियों सहित 123 नौजवान जोकि ओरिगन स्टेट के शहर शैरिडन की जेल में बंद थे। कुछ नौजवानों को ज़मानत से पहले रिहा कर दिया था व बाकी रहते सभी नौजवानों को जज ने आज ज़मानत पर रिहा कर दिया, और अब यह अमरीका में रह कर अपना केस लड़ेंगे व कानूनी तरीके के साथ अपना काम भी कर सकेंगे। गोरों की कानूनी सेवा देने वाली कम्पनी ‘इनोवेशन लॉ लैब’ के वकीलों ने दिन-रात मेहनत करके मुफ्त में इन नौजवानों की फाइलें तैयार करके जज के सामने पेश कीं। माननीय जज ने इन सभी की फाइलें मंजूर कर ली हैं। आज ‘इनोवेशन लॉ लैब’ द्वारा कम्पनी के संस्थापक मिस्टर स्टीफन द्वारा एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें 123 नौजवानों की रिहाई पर खुशी प्रकट की गई और इस कम्पनी का सबसे अधिक योगदान डालने के बदले ओरिगन के प्रसिद्ध कारोबारी व गदर मैमोरियल फाऊंडेशन व ओरिगन की सिख सेवा फाऊंडेशन के प्रधान स. बहादर सिंह सैलम का व कम्पनी के साथ दो भाषाओं में काम करने वाली मैडम नवनीत कौर का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर बोलते हुए बहादर सिंह सैलम ने लॉ लैब का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने ‘अजीत समाचार’ द्वारा पंजाब के नौजवानों को अपील की कि वह एक नम्बर में अमरीका आए न कि ठग एजैंटों के पीछे लगकर अपना जीवन खतरे में डाल कर न आएं। आज के समारोह में जेल से रिहा होकर आए कुछ नौजवान भी शामिल हुए जिनमें बलविन्द्र सिंह, बचित्र सिंह, शमशेर सिंह, विक्रम व सत्यावर्ती भी शामिल हुए। इस मौके पर मेहमानों के लिए रात के खाने का विशेष प्रबंध भी किया गया।