ऑनलाईन दवा बिक्री के विरोध में राज्य के 25 हज़ार कैमिस्टों का संघर्ष शुरू

अमृतसर, 20 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : ऑनलाईन दवा बिक्री के मद्देनजर लिए गए फैसले के मुताबिक पंजाब के 25 हजार कैमिस्टों ने संघर्ष शुरू कर दिया है। आज संघर्ष के पहले दिन अमृतसर कैमिस्ट एसोसिएशन (एसीए) के जिलाध्यक्ष राजेश सोही के नेतृत्व में एकत्रित हुए होलसेल मैडीसन मार्किट कटड़ा शेर सिंह का चक्कर लगाकर ऑनलाईन दवा बिक्री प्रति अपना विरोध प्रकट किया।पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन (पी.सी.ए) के महासचिव सुरिंदर दुग्गल ने कहा कि वे दवा के ऑनलाईन सिस्टम से बिल्कुल सहमत नहीं क्योंकि इससे जहां ऑनलाईन नशे को और बढ़ावा मिलेगा तो वहीं सरकार को करोड़ों रूपए टैक्स अदा करने वाले कैमिस्टों का कारोबार तबाही की चौपट पर आकर खड़ा हो जाएगा। इन कैमिस्टों की दुकानों पर कार्यरत लाखों कर्मचारियों को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ जाएगी। इसलिए उनकी सरकार से पुरजोर मांग है कि इस गंभीर विषय पर तुरंत सकारात्मक फैसला लिया जाए। अपने आगामी संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव श्री दुग्गल ने बताया कि 20 से 27 सितम्बर तक कैमिस्ट साथी लगातार काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन करेंगे और फिर 28 को कैमिस्ट की दुकानें पूरा दिन बंद रहेंगी। इस मौके पर सुरिंदर शर्मा, चेयरमैन अलोक कुमार, महासचिव राजीव कपूर, कोषाध्यक्ष पंकज खन्ना, राकेश दुग्गल, मंजीत सूद, मनिंदर दत्ता, राणा, विनय, अमन सहित अन्य कैमिस्ट मौजूद थे।