अकाली दल अपनी हार देख कर बौखलाया : कैप्टन

चंडीगढ़, 21 सितम्बर (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है ज़िला परिषद् तथा पंचायत समितियों के चुनाव में अपनी हार को भांपते हुये अकाली नेतृत्व बेबुनियाद तथा निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने आज यहां कहा कि अकाली दल ने मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध अनाप शनाप आरोप लगाये हैं । अकाली पिछले चुनावों में लगातार हो रही हार से बौखला गए हैं ।अब वे अपना चेहरा छिपाने के लिए ऐसे रास्ते तलाश रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान के दौरान एसएसपी ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है। एक अधिकारी को निशाना बनाने के लिए उन्होंने अकाली दल नेतृत्व के व्यवहार की निंदा की। अकाली दल ने हमेशा ही राज्य में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का मान घटाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारी पूरी तरह ईमानदारी और दबाव के कानून व्यवस्था को बनाकर रखे हैं और अकाली लीडरशिप को यह हजम करना मुश्किल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अकाली दल की लोगों और सरकारी कर्मचारियों पर दहशत का माहौल पैदा करने के लिए आलोचना की। अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने वोटरों पर हमला करने और उनको भयभीत करने की कोशिश की ।उनकी यह कारगुजारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिससे अकाली पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकालियों ने विधानसभा चुनाव के बाद अपनी लगातार हार से सबक नहीं लिया ।उनकी सरकार पुलिस फोर्स या प्रशासन को भयभीत करने की अकालियों को अनुमति नहीं देगी।