फतेहगढ़ साहिब के तरखान माजरां जोन से महिला आज़ाद उम्मीदवार विजयी 

फतेहगढ़ साहिब, 22 सितम्बर - (भूषण सूद, अरुण आहूजा) - ज़िला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव की आज फतेहगढ़ साहिब हलके क्षेत्र में आते माता गुजरी सीनियर सेकंडरी स्कूल में मतगणना का काम शांतमयी ढंग से जारी है। अबतक पहले चरण की मतगणना में कांग्रेस के उम्मीदवार लीड लेते बताए जा रहे हैं जबकि तरखान माजरां जोन से ब्लाक समिति चुनाव में महिला आज़ाद उम्मीदवार को विजेता करार दिया गया है। इसके इलावा सरहिंद ब्लाक के गांव सानीपुर के कांग्रेस के उम्मीदवार बहादर सिंह जल्ला पहले दौर में 200 वोटों की लीड से आगे चल रहे हैं। माता गुजरी स्कूल में  मतगणना करने वाले चुनावी दस्ते का नेतृत्व एसडीएम कम रिटर्निंग अफ़सर संजीव कुमार कर रहे हैं जबकि फतेहगढ़ साहिब के तहसीलदार गुरजिन्दर सिंह उनके सहायक के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। वहीं भारी बारिश के चलते सुरक्षा और अन्य प्रबंधों में काफ़ी कमी दिखाई दे रही है। स्कूल से करीब दो सौ कदमों की दूरी पर ही बैरीकेड लगाकर प्रत्येक आम और विशेष व्यक्ति को वाहन लेकर पहुंचने पर मनाही और अमल किया जा रहा है। स्कूल में दाख़िल होते ही आम लोग तो दूर बल्कि मीडिया कर्मियों को भी कैमरे और मोबाइल लेकर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिस जगह पर मतगणना हो रही है वहां अकाली और कांग्रेस समर्थकी वर्कर तो मौजूद हैं परंतु मीडिया कर्मियों को कवरेज करने के लिए कोई कुर्सी आदि का भी प्रबंध नहीं किया गया। बता दें कि इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पक्ष कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच चल रहा है।