दुनिया की सबसे लम्बी बिल्ली ने अपनी इटालियन मालकिन की करवाई बल्ले-बल्ले

मिलान (इटली), 22 सितम्बर (इंद्रजीत सिंह लुगाना): वैसे तो विश्वभर के अधिकतर लोग बिल्ली को एक पालतू जानवर के रूप में घर में रखना अपनी शान समझते हैं परंतु यूरोप का देश इटली ऐसा देश है जहां दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली (लम्बे आकार वाली) इटली के प्रांत लम्बारदिया में अपने मालिक के साथ पूरी शानो-शौकत वाली ज़िंदगी व्यतीत कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली होने का खिताब ‘द गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डज़’ में दर्ज करवाने वाली यह बिल्ली आजकल खूब चर्चा में है। इटालियन मीडिया में आकर्षण का केन्द्र बनी यह बिल्ली को देखने के लिए लोगों का मेला लग रहा है। दुनिया की सबसे लम्बी बिल्ली की मालकिन चिन्नसीया शायद इतना खुश नहीं हुई जितना कि उसे आजकल खुश देखा जा रहा है। बिल्ली के साथ सुर्खियों में आई बिल्ली की मालकिन चिन्नसीया अब इस बिल्ली को मिलान के नज़दीक लग रहे जानवरों के विशेष मेले में शमूलियत करने जा रही है जिसे देखने के लिए इटालियन लोगों के लिए भारी उत्साह है।