एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप में पाक से हारा भारत, रजत से संतोष  

दोहा, 22 सितंबर (भाषा): भारत को एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान (एक) से 2-3 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  मैच के पहले मुकाबले में पंकज आडवाणी के खिलाफ पाकिस्तान के बाबर मसीह ने 81 का ब्रेक बनाकर जीत दर्ज की। मलकीत सिंह ने दूसरे मुकाबले में भारत की वापसी करायी और मोहम्मद आसिफ के खिलाफ 52 का ब्रेक बनाकर स्कोर को 1-1 कर दिया।
 इसके बाद युगल मुकाबले में भारतीय जोड़ी के पास 62 अंकों की बढ़त थी लेकिन  आसिफ के शानदार खेल के बूते पाकिस्तान ने इसे 72-70 से जीत लिया। पंकज आडवाणी ने उलट एकल में जीत से वापसी की और 68 का ब्रेक बना स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद टीम को चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी सेमीफाइनल में पाकिस्तान (दो) के खिलाफ शानदार खेल दिखने वाले मलकीत पर थी लेकिन मलकीत फाइनल में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और बाबर ने उन्हें एकतरफा मुकाबले में 98-18 से हरा दिया।