पाक में श्रद्धा से मनाया पहली पातशाही का ज्योति जोत दिवस

अमृतसर, 22 सितम्बर (सुरिंदर कोछड़) : श्री गुरु नानक देव जी का पावन ज्योति जोत दिवस आज पाकिस्तान के नारोवाल शहर के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में पूर्ण श्रद्धा सहित मनाया गया। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख संगत के सहयोग से मनाए गए इस समारोह के अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत भाई नानक राम (सिंध) के जत्थे ने शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इस मौके पर ज़िला श्री ननकाना साहिब, सियालकोट, लाहौर, हसन अबदाल, पेशावर, व प्रांत सिंध में विभिन्न शहरों से संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्री ननकाना साहिब के गुरुद्वारा साहिब श्री बाल लीला साहिब के हैड ग्रंथी भाई सुखबीर सिंह सहित हरप्रीत सिंह और बाबर जालन्धरी ने इसके बारे जानकारी देते हुए बताया कि पहली पातशाही के ज्योति जोत दिवस मौके पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. तारा सिंह, महासचिव गोपाल सिंह चावला, सदस्य मनिंदर सिंह, पूर्व एम.पी.ए. स. रमेश सिंह अरोड़ा, इवैक्रूई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के एडीशनल सचिव तारिक वज़ीर व सचिव इमरान गौंदल भी उपस्थित थे। रमेश सिंह अरोड़ा ने इस मौके अपने संबोधन के दौरान श्री करतारपुर साहिब के रास्ते के बारे बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा इस रास्ते की तैयारियां आरंभ करते हुए भूमि सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और भारत सरकार द्वारा सकारात्मक संदेश मिलते ही पाक सरकार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब से डेरा बाबा नानक दर्शनीय स्थल तक आते लगभग 4.5 किलोमीटर लम्बे रास्ते पर पक्की सड़क पर पूल बनाने का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगी। प्रधान स. तारा सिंह ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब रास्ता खुलने पर जहां भारतीय सिख संगत बिना पासपोर्ट-वीज़ा या किसी अन्य रुकावट के सीमा पार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेगी, वहीं भारत व पाक में अमन बहाल होने के साथ-साथ भाईचारक संबंध ओर बेहतर बनेंगे। उन्होंने इसको लेकर नाराज़गी भी ज़ाहिर की कि मौजूदा पाक सरकार को भारत द्वारा इसके बारे में अभी तक कोई भी सकारात्मक समर्थन या संकेत नहीं मिला है।