अबूझ हैं बॉलीवुड की शादियां

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट इलिजिबल बेचलर्स में से एक हैं। उनके अलावा करण जौहर, सुष्मिता सेन, शमिता शेट्टी, तब्बू जैसे ढेर सारे स्टार्स हैं जिन्होंने शादी की उम्र बीत जाने के बावजूद शादी नहीं की। यहां पर कुछ ऐसी भी बेमिसाल जोड़ियां  हैं जो लंबे समय से अपने जीवन साथी के साथ दांपत्य जीवन का आनंद ले रही हैं लेकिन बॉलीवुड में काफी सारे स्टार्स ऐसे भी हैं जो शादी करने के बाद, अपनी शादी को ज्यादा वक्त तक टिकाये न रख सके और तलाक लेकर या बिना तलाक लिए अपने रास्ते बदल चुके हैं। पिछले एक दशक से बॉलीवुड में लिव इन रिलेशनशिप में रहकर रिलेशन खत्म कर लेने का चलन भी काफी अधिक बढ़ चुका है। जॉन अब्राहम -बिपाशा, रनबीर कपूर-कैटरीना की लिव इन यहां खासी चर्चित रही है। सही अर्थों में देखा जाये तो लिव इन रिलेशनशिप इसी बॉलीवुड की खोज है।  बॉलीवुड में ऐसे स्टार्स की संख्या बहुत ज्यादा है जिन्होंने दो या इससे भी ज्यादा बार शादियां की हैं। यह प्रचलन नई पीढ़ी को कुछ ज्यादा रास आ रहा है। 
दो जिस्म एक जान की तरह नजर आने वाले मान्यता-संजय दत्त ने 2008 में शादी की थी। इसके पहले संजय दत्त 1987 में ऋचा शर्मा और 1998 में रिया पिल्लई के साथ शादी कर चुके थे। इस तरह मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है। ऋचा से संजय दत्त को एक बेटी त्रिशला है।  हिंदी सिने जगत के लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार ने चार बार शादियां कीं। उन्होंने पहली शादी 21 साल की उम्र में बंगाल की मशहूर अभिनेत्री रूमा देवी गुहा के साथ की थी। 1960 में मधुबाला के साथ किशोर कुमार ने दूसरी शादी की। 1969 में मधुबाला का देहांत हो गया। उसके बाद 1976 में उन्होंने योगिता बाली के साथ शादी की। 1978 में किशोर कुमार ने योगिता बाली से तलाक लिया। योगिता वर्तमान में मिथुन चक्रवर्ती की बीवी हैं।॒ योगिता बाली से तलाक के 2 साल बाद किशोर कुमार ने 1980 में लीना चंदावरकर के साथ शादी की। कबीर बेदी ने हाल ही में 70 साल की उम्र में मॉडल परवीन दोसांझ के साथ चौथी शादी की है। 40 साल की परवीन कबीर बेदी से 30 साल छोटी और कबीर बेदी की बेटी पूजा से चार साल छोटी हैं। कबीर बेदी ने पहली शादी शास्त्रीय नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी के साथ 1969 में की थी। पूजा बेदी उन्हीं की बेटी हैं। कबीर की दूसरी शादी फैशन डिजाइनर सुसैन हमफ्रेम से और तीसरी शादी 90 के दशक में रेडियो और टीवी प्रजेंटर निक्की के साथ हुई थी।  बॉलीवुड की अभिनेत्री बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर की तीसरी बीवी हैं। इसके पहले करण टीवी अभिनेत्री जेनिफर विजेंट और श्रद्धा निगम के साथ शादी कर अलग हो चुके हैं। शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम ने भी तीन शादियां की। उनकी पहली शादी पंकज कपूर के साथ हुई थी। शाहिद कपूर पंकज और नीलिमा के बेटे हैं। पंकज से अलग होने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर के साथ शादी की। ‘धड़क’ के हीरो ईशान खट्टर, इन्हीं राजेश और नीलिमा के बेटे हैं। 2001 में राजेश से भी अलगाव के बाद नीलिमा ने उस्ताद रजा अली खान के साथ तीसरी शादी की थी। विद्या बालन को अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर पर नाज़ है लेकिन वो सिद्धार्थ की तीसरी बीवी हैं। इसके पहले सिद्धार्थ बचपन की दोस्त आरती बजाज और उसके बाद टीवी सीरियल मेकर कविता के साथ शादी कर उनसे अलग हो चुके हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनें प्यार भले ही किसी के साथ करें लेकिन जब जीवन साथी चुनने का मौका आता है तो अक्सर सैकेंड हैंड पति ही चुनती हैं। मीना कुमारी, मधुबाला, योगिता बाली, हेमा मालिनी, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी, जयाप्रदा, सुप्रिया पाठक, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, उनकी छोटी बहन करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, विद्या बालन, बिपाशा बसु, संगीता बिजलानी, लारा दत्ता, सारिका, लीना चंदावरकर, कल्की कोचलिन, यह खत्म न होने वाली सूची काफी लंबी है।  धर्मेन्द्र, आमिर खान, सैफ अली खान, और यहां तक कि दिलीप साहब जैसे स्टार्स का मन एक शादी से नहीं भरा, इसलिए वो भी दो-दो शादियां कर चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अबूझ हैं बॉलीवुड की शादियां ।

(युवराज)