IND vs PAK: पाकिस्‍तान ने भारत को दिया 238 रनों का लक्ष्‍य

दुबई:22 सितम्बर -  मध्‍यक्रम के अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक की 78 रन की बेहतरीन पारी एक बार फिर पाकिस्‍तान के लिए सहारा बनी. शोएब की इस पारी की बदौलत पाकिस्‍तानी टीम आज यहां एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 50 ओवर में 7  विकेट खोकर 237 रन बनाने में सफल हो गई. दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. मैच में एक समय पाकिस्‍तान के तीन विकेट 58 रन पर गिर चुके थे. ऐसे में मलिक और कप्‍तान सरफराज (44) की जोड़ी पाकिस्‍तान के लिए सहारा बनी. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाने की राह तैयार की. इन दोनों के अलावा पाकिस्‍तान के लिए फखर जमा ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन बनाए.