सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का आज उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली 23 सितम्बर (वार्ता) : प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिक्किम के पाक्योंग में राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। पूर्वोत्तर मामलों के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि यह सिर्फ सिक्किम और पूर्वोत्तर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा जब श्री मोदी इस हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि सिक्किम को बने 40 वर्ष हो गये हैं लेकिन अब इस पर्वतीय राज्य के हवाई अड्डे का उद्घाटन कर उसे दुनिया के हवाई नक्शे में जगह दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा चीन और भारत की सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर पाक्योंग में है। यह रणनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है और वायु सेना के विमान इस हवाई अड्डे से अपनी आवाजाही संचालित कर सकेंगे।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस हवाई अड्डे से सिक्किम में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और देश विदेश के यात्री बड़ी संख्या में इस पर्वतीय राज्य की सुंदरता देखने आसानी से सिक्किम जा केंगे।