सिखों के घरों में की छापेमारी का यू.के. के सिखों में रोष : फैडरेशन ऑफ सिख आर्गेनाइजेशन

लंदन, 23 सितम्बर (मनप्रीत सिंह बदनीकला) : फैडरेशन ऑफ सिख आग्रेनाइजेशन यू.के. द्वारा ब्रिटेन पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा निर्दोष सिखों के घरों पर की गई छापेमारी की सख्त निंदा की गई है। ब्रिटेन में आज़ाद सिख राज खालिस्तान के लिए यत्नशील सिख जत्थेवंदियों के सांझे संगठन के को-ऑर्डिनेटर भाई कुलदीप सिंह चहेड़ू, भाई लबछिन्द्र सिंह ढलेवाल व भाई जोगा सिंह ने पुलिस की छापेमारी को मानवीय अधिकारों का अपमान करार देते हुए कहा कि इसके प्रति सिखों में भारी रोष है, जिस तरह से सिखों के घरों में छापेमारी की गई है, इसका व्यवहार पंजाब पुलिस द्वारा पंजाब के सिख घरों पर मारे गए छापों के साथ मिलती-जुलती है, जोकि ब्रिटेन सरकार द्वारा अपने ही देश के नागरिकों के प्रति अपनाए जा रहे व्यवहार पर सवालिया चिन्ह लगाता है। सिख संगतें महसूस कर रही है कि इसके लिए भारत सरकार का सिख विरोधी प्रचार व मुखबरी ज़िम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के इंसाफ पसंद करते लोग जानते हैं कि इतिहास व सिख सिद्धांत इस बात की गवाही भरते हैं कि सिख आतंकी नहीं होते और आतंकी सिख नहीं होते, पर हकों के लिए ज़रूर लड़ते हैं। प्रैस के नाम जारी बयान में उक्त नेताओं ने कहा कि विदेशों में सिखों की आज़ादी की आवाज़ दिन-प्रतिदिन ऊंची हो रही है।