जोशुआ ने पावेतकिन को हराकर विश्व हैवीवेट खिताब बरकरार रखा

लंदन, 23 सितम्बर (एजैंसी): ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ ने वेम्बले स्टेडियम में शनिवार को 7वें दौर में रूस के एलेक्जैंडर पोवेतकिन पर नाकआउट जीत से अपना डब्ल्यूबीए, आईबीएफ, डब्ल्यूबीओ और आईबीओ विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा। जोशुआ ने घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह अपने पेशेवर करियर में 22 फाइट में 22 जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। रैफरी स्टीव ग्रे ने 7वें दौर की इस बाउट को एक मिनट 59 सेकेंड में रोक दिया और जोशुआ ने आसान जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘पोवेतकिन से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और उसने यह साबित भी कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि वह मानसिक रूप से काफी मज़बूत था लेकिन उसके शरीर ने उसका साथ नहीं दिया।’  जोशुआ ने कहा, ‘मैंने इस तरह नाकआउट जीत में वापसी की।’