किलियांवाली में रैली को संबोधित करेंगे अमरेन्द्र

चंडीगढ़, 23 सितम्बर (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह 7 अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निर्वाचन क्षेत्र लंबी के किलियांवाली में रैली को संबोधित करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कैप्टन सिंह बादल के भड़काऊ प्रचार का जवाब  देंगे । रैली के लिये किलियांवाली की अनाज मंडी स्थल का जायजा लेने के लिये कुछ कांग्रेसी गये ।इन नेताओं में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ,गुरप्रीत कांगड़,सुखजिंदर रंधावा और राजा अमरिंदर वडिंग शामिल हैं। कैप्टन सिंह चुनाव के बाद रैली करने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं । मुख्यमंत्री ने पिछली अकाली सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर हुई बेअदबियों की घटनाओं की जांच के लिये गठित जस्टिस रंजीत आयोग की रिपोर्ट को लेकर श्री बादल की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान दिये गये झूठे बयानों का नोटिस लिया। कैप्टन सिंह के अनुसार चुनावों का मौसम आते ही अकाली दल धर्म की दुहाई देने लगता है तथा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करता है। भड़काऊ भाषण देना बादल की पुरानी आदत है , इस रैली में इन सब बातों को बेनकाब किया जायेगा । बादल बेअदबी के मामलों में अपनी भूमिका से लोगों का ध्यान हटाने के लिये ऐसे प्रयास करते रहे।