नशे की पूर्ति खातिर ‘खूनी खेल’ खेलने वाला गिरफ्तार

अमृतसर, 23 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : नशे की पूर्ति खातिर ‘खूनी खेल’ खेलने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे 1050 नशीली गोलियां भी बरामद हुईं हैं। डीसीपी (जाँच) स. जगमोहन सिंह ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि सहायक कमिश्नर पुलिस साउथ अजादविंदर सिंह और थाना सी-डवीजन के प्रभारी इंस्पैक्टर रविशेर सिंह की निगरानी में गुज्जरपुरा पुलिस चौंकी के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर गुरिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी को साथ लेकर असमाजिक तत्वों की तलाश में बुलारिया पार्क, तरन-तारन रोड से ज्ञान आश्रम स्कूल की तरफ जा रहे थे तो वहाँ खड़ा एक व्यक्ति उन्हें देखकर घबरा गया। जब उसे शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके दाएं हाथ में पकड़े काले रंग के प्लास्टिक के लिफाफे में से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुईं। डीसीपी (जाँच) ने बताया कि कथित आरोपी की पहचान सोनू उर्फ विक्की निवासी गाँव महिस भट्टी जिला समासतीपुर (बिहार) के तौर पर हुई है जिसने नशे की खातिर एक अज्ञात अपाहिज व्यक्ति के अलावा एक 40 वर्षीय भिखारी और एक अपने जान-पहचान वाले बुजुर्ग कमल किशोर (60) सपुत्र रौशन लाल निवासी गली नंबर-2, गुरु गोबिंद सिंह नगर को ज्ञान आश्रम स्कूल की दीवार के समीप ईंट-पत्थर मारकर मौत के घाट उतारने की बात कबूल की है। इसके अलावा उसने अपने जान-पहचान वाले अश्वनी कुमार उर्फ निवासी लख्खनकला थाना कलानौर जिला गुरदासपुर को पत्थर मारकर घायल करने बारे भी माना है।  उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह पिछले करीब 4-5 साल से अमृतसर आया है जो रात के समय आने-जाने वाले राहगीर पर ईंट-पत्थर से हमला कर देता था। फिर उनकी जेब में से पैसे निकाल कर अपने नशे की पूर्ति करता था। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके। इस मौके पर एडीसीपी सिटी-1 जगजीत सिंह वालिया भी मौजूद थे।