बारिश ने श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में भी किया जलथल

अमृतसर, 23 सितम्बर (जसवंत सिंह जस्स): गुरु की नगरी में गत रात्रि से लगातार पड़ रही मूसलाधार बारिश ने जहां शहर में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है, वहीं श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में भी बारिश का काफी पानी जमा हो जाने के कारण दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज भी सारा दिन हुई तेज़ बारिश के कारण प्रात: से ही दर्शनी ड्योढ़ी के बाहर श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनी पुल पर परिक्रमा में पानी जमा रहा। शहर की सड़कों ने दरिया का रूप धारण करके श्री हरिमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं की आमद भी काफी कम रही। शहर की अन्य सड़कों की तरह श्री हरिमंदिर साहिब को जाते विरासती मार्ग पर भी सारा दिन खड़े रहे बारिश के पानी का निकास न होने के कारण देश विदेश से दर्शन करने आए श्रद्धालू भी काफी परेशान और सारागढ़ी पार्किंग से घंटा घर तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए ईको रिक्शा वालों की चांदी रही और उन्होंने मुंह मांगा किराया वसूला। इसी दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर जसविंदर सिंह दीनपुर से जब इस संबंधी सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अधिक बारिश को देखते हुए परिक्रमा में पानी की जल्द निकासी के लिए मोटरें चलाई जा रही हैं और स्टाफ की विशेष ड्यूटियां लगाई गईं हैं, परन्तु लगातार तेज़ बारिश होने के कारण पानी की निकासी थोड़ा धीरे-धीरे हो रही है।