व्हाट्सएप ने भारत के लिए शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त किया  

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (एजैंसी/ उपमा डागा पारथ) : फर्जी संदेशों पर शिकंजा कसने को लेकर सरकार का दबाव झेल रहे मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भारत के लिए शिकायत निपटान अधिकारी की नियुक्त की है। अधिकारी पर उपयोगकर्ताओं की फर्जी खबरों सहित अन्य शिकायतें और चिंताएं दूर करने की ज़िम्मेदारी होगी। उल्लेखनीय है कि देश के कई हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाएं सामने आने के बाद भारत ने व्हाट्सएप से फर्जी संदेशों के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने को कहा था। फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ‘भारत के लिए शिकायत निपटान अधिकारी’ नियुक्त करने की जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि उपयोगकर्ता मोबाइल एप के माध्यम से या ई-मेल भेजकर कोमल लाहिरी की मदद ले सकते हैं। भारत के लिए नियुक्त की गई अधिकारी अमरीका में रहकर ही काम संभालेंगी।