हिमाचल में बारिश बरपा रही कहर, नदियां-नाले उफान पर

शिमला, 23 सितम्बर (अ.स.) : हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश व मुसलाधार बारिश से हो रही तबाही को देखते हुए कुल्लू, चम्बा और सिरमौर ज़िलों में प्रशासन ने सोमवार को सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं। इन ज़िलों में बीते दो दिन से मूसलाधार वर्षा हो रही है। उधर रविवार को भी रूक-रूक कर बारिश का क्रम जारी रहा। वहीं ऊंची पर्वत शृंखलाओं में हिमपात हुआ है। इससे राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया है। इस कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में हवाई व परिवहन व्यवस्था भी चरमरा गई है। भूस्खलन से एक नैशनल हाईवे सहित 126 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है। शिमला जोन में सर्वाधिक 48 सड़कें भूस्खलन से अवरूद्ध हैं।